शिवपुरम कॉलोनी को निगम में शामिल करने की मांग

रुड़की : शिवपुरम कॉलोनी में आयोजित बैठक में कॉलोनी के लोगों ने सर्वसम्मति से क्षेत्र को निगम में शामि

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 09:38 PM (IST)
शिवपुरम कॉलोनी को निगम  में शामिल करने की मांग

रुड़की : शिवपुरम कॉलोनी में आयोजित बैठक में कॉलोनी के लोगों ने सर्वसम्मति से क्षेत्र को निगम में शामिल करने का प्रस्ताव किया। इस बाबत हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।

कॉलोनी के सतीश शर्मा, सुल्तान ¨सह, सुरेश चंद, अभिषेक आदि ने बताया कि यह कॉलोनी गणेशपुर और रेलवे स्टेशन सुभाष नगर के बीच स्थित है, जबकि दूसरी ग्राम पंचायतें रेलवे लाइन और सोलानी नदी के पार हैं। कॉलोनी में अधिकांश लोग आर्मी से रिटायर्ड हैं। कॉलोनी में अधिकांश सड़क और नालियां टूटी और कच्ची हैं जिनसे बरसात में पानी भर जाता है। बताया कि इस कॉलोनी को न ग्रामीण सुविधा मिल पा रही है और न ही शहरी। कॉलोनी झबरेड़ा विधानसभा में आती है जिसका कोई औचित्य नहीं है। इन्होंने कॉलोनी को झबरेड़ा विस से हटाकर रुड़की नगर निगम में शामिल कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी