राधा-कृष्ण महारास और मयूर नृत्य होगा आकर्षण

जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर में गजानंद मंडल की ओर से पांच सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोज

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 06:03 PM (IST)
राधा-कृष्ण महारास और  
मयूर नृत्य होगा आकर्षण

जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर में गजानंद मंडल की ओर से पांच सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। श्रीकृष्ण भक्त राधा-कृष्ण रास, मयूर नृत्य, फूलों की होली आदि का आनंद ले सकेंगे।

बुधवार को मालवीय चौक पर एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के अध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि अभी तक शहर में जन्माष्टमी के मौके पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होता है। ऐसे में क्षेत्र की जनता को आसपास के क्षेत्रों में कार्यक्रम देखने के लिए जाना पड़ता है। संस्था की ओर से इस बार जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रासलीला और म्यूजीशियन ग्रुप को बुलवाया गया है। साथ ही विभिन्न झांकी वाले ग्रुप भी प्रस्तुति देंगे। लठ मार होली, फूलों की होली आदि मनमोहक कार्यक्रम महोत्सव में होंगे। गणेश चौक पर शनिवार को शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा जो कन्हैया जी के जन्म तक चलेगा। इस मौके पर दीपक गोयल, विशाल गुप्ता, संजय तोमर, राकेश अग्रवाल, बूलचंद गोयल, विकास बंसल, योगेंद्र गर्ग, ¨टकल गुर्जर, चौधरी पुष्पेंद्र, चौधरी शिवकुमार, ¨मटू आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी