सप्ताह भर मनेगा जड़ी-बूटी दिवस

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ में चार अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। दिव्य प्रेम

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 08:39 PM (IST)
सप्ताह भर मनेगा  जड़ी-बूटी दिवस

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ में चार अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने 28 जुलाई से चार अगस्त तक बहादराबाद ब्लाक के समस्त शासकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सप्ताह भर पौधारोपण अभियान चलाकर जड़ी-बूटी सप्ताह मनाने का संकल्प लिया गया।

इसी क्रम में जड़ी-बूटी दिवस पर पतंजलि योगपीठ में स्वदेशी प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। पतंजलि पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक ही छत के नीचे पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि फ्रूट एंड हर्बल पार्क के उत्पादों के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर पर प्रमाणिक अन्य प्राकृतिक, वनौषधीय एवं हर्बल उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि इस अवसर पर जीवन के लिए लाभदायी वनौषधियों की एक वाटिका भी विकसित कर रहा है, जिससे संपूर्ण देश एवं विश्व के लोगों को परिचित कराया जाएगा। इसमें तुलसी, वट, नीम सहित 12 वनस्पतियां सम्मिलित हैं। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि जड़ी-बूटी सप्ताह के अभियान का शुभारंभ बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला बहादराबाद से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी