एएसआई व सिपाही से हाथापाई, कपड़े फाड़े

संवाद सूत्र, भगवानपुर: कस्बा भगवानपुर में मोटरसाइकिल की साइड लगने पर कुछ युवकों ने 40 वीं वाहिनी

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 07:00 PM (IST)
एएसआई व सिपाही से हाथापाई, कपड़े फाड़े

संवाद सूत्र, भगवानपुर:

कस्बा भगवानपुर में मोटरसाइकिल की साइड लगने पर कुछ युवकों ने 40 वीं वाहिनी पीएसी के एक एएसआई और कांस्टेबल के कपडे़ फाड़ दिए और हाथापाई की।

भगवानपुर के बीडी इंटर कालेज में एक सेक्शन पीएसी कैंप किए हुए है। मंगलवार को पीएसी के एएसआई एनके बड़ोला व सिपाही नरेन्द्र कुमार सादे कपड़ों में कस्बा भगवानपुर के बाजार गए थे। जब वह मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तो खानपुर गांव निवासी आंचल अपनी मां के साथ कस्बा भगवानपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। आरोप है कि इस पर एएसआई ने आंचल से गाली-गलौच कर दी। आरोप है कि आंचल को थप्पड़ भी मार दिया। इस पर आंचल ने गांव में अपने भाई को फोन कर बुला लिया। आंचल का भाई और 15-20 युवक मौके पर पहुंचे और एएसआई और सिपाही से भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान दोनों के कपडे़ फाड़ डाले गए और उनकी पिटाई भी कर दी। तभी नजदीक ही कैंप कर रहे पीएसी के जवान भी मौके पर दौड़ पडे़। दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई, किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि मौके पर पहुंचे चेतक पुलिस के जवान अरविंद से भी हाथापाई की गई। इस बीच भगवानपुर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लाठियां फटकारते हुए युवकों को दौड़ाया। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है। एसओ भगवानपुर योगेन्द्र पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी