धोखाधड़ी में पुलिस ने दो भाई किए गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: खड़खड़ी में मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये हड़पने के आरोप में

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 07:26 PM (IST)
धोखाधड़ी में पुलिस ने दो भाई किए गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: खड़खड़ी में मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली के अंतर्गत कोरा भाई खड़खड़ी निवासी ललित पुत्र श्रवण ने पिछले महीने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसी कालोनी में ही रहने वाले दो भाइयों अमित गुप्ता व अमोल गुप्ता पुत्रगण हरीश गुप्ता ने मुझे मकान बेचा था। इसके नाम पर दोनों भाइयों ने 12 लाख 50 हजार रुपये ले लिए और जब मैंने मकान का बैनामा करने को कहा तो वह बैनामा करने को तैयार नहीं हुए। ललित के अनुसार जब उक्त दोनों भाइयों ने बैनामा नहीं किया तो मैंने पैसे वापस मांगे तो वह उल्टा ही मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार करने कर उनका चालान कर दिया। कोतवाल एमएस नेगी ने बताया कि उक्त दोनों भाइयों के पैसे लेने की जांच में पुष्टि हुई है। दूसरी ओर ज्वालापुर पुलिस ने कमल सिंह को धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है उसने जमीन के नाम पर पैसे लिए थे।

chat bot
आपका साथी