वार्षिक गृह परीक्षाओं का परिणाम तैयार करने में जुटे शिक्षक

रुड़की: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को गृह परीक्षाओं का परिणाम प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक घोषित करने क

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 07:07 PM (IST)
वार्षिक गृह परीक्षाओं का परिणाम तैयार करने में जुटे शिक्षक

रुड़की: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को गृह परीक्षाओं का परिणाम प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक घोषित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में शिक्षक इन दिनों परिणाम तैयार करने में जुटे हैं।

हरिद्वार जिले में वार्षिक गृह परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई। इसके बाद 13 से 23 मार्च तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से पांच और आठ तक की परीक्षाएं आयोजित की गई। विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक परीक्षा परिणाम घोषित करना है। खंड शिक्षा अधिकारी नारसन दिनेश चंद्र डिमरी ने बताया कि इस बाबत बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ शिक्षक मूल्यांकन एवं रिपोर्ट कार्ड बनाने का भी कार्य कर रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि 31 मार्च के बाद कोई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी