प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल फरार

हरिद्वार: प्रेम प्रसंग के चलते हुए प्रेमी युगल फरार हो गए। किशोरी के परिजनों ने काफी तलाशने के बाद य

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 07:18 PM (IST)
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल फरार

हरिद्वार: प्रेम प्रसंग के चलते हुए प्रेमी युगल फरार हो गए। किशोरी के परिजनों ने काफी तलाशने के बाद युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। दूसरी ओर जगजीतपुर गांव कनखल से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लेवर कालोनी से एक युवक पड़ोस की किशोरी को अपने साथ भगा ले गया। इस बात का पता लगने पर किशोरी के परिजनों ने पहले उसकी तलाश की। किशोरी के न मिलने के बाद पुलिस ने सन्नी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस को सूचना मिली की सन्नी किशोरी को लेकर लक्सर में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरा हुआ है। लेकिन जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो कोई नहीं मिला। एसएसआइ गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर थाना कनखल में ग्राम जगजीतपुर निवासी दीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी