मुक्त विवि के कोर्स की फीस जमा कराने को मारामारी

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न वार्षिक पाठ्यक्रमों की फीस जम

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 06:13 PM (IST)
मुक्त विवि के कोर्स की फीस जमा कराने को मारामारी

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न वार्षिक पाठ्यक्रमों की फीस जमा करने की तिथि 31 जनवरी घोषित किए जाने से अभ्यर्थियों में मारामारी मची रही। दोपहर बाद विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि अभ्यर्थी बिना जुर्माना 28 फरवरी तक फीस जमा कर सकेंगे।

इन दिनों उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस जमा की जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से 31 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के फीस जमा कराने के लिए कहा था। इसके चलते शनिवार को बैंक में फीस जमा कराने को लेकर मारामारी मची रही। बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक में सुबह से ही अभ्यर्थी फीस जमा करने में जुटे रहे। इसी बीच दोपहर बाद विश्वविद्यालय ने फीस जमा करने की तिथि बढ़ा दी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश पालीवाल ने बताया कि अब वार्षिक पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 28 फरवरी तक फीस जमा कर सकेंगे, इसके बाद उन्हें लेट फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाने का आग्रह विश्वविद्यालय प्रशासन से किया गया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रुड़की क्षेत्रीय कार्यालय से जुडे़ केंद्रों पर करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों की परीक्षा दी थी।

chat bot
आपका साथी