प्रशिक्षुओं को पढ़ाया मैनेजमेंट प्लान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी से प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों न

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 05:42 PM (IST)
प्रशिक्षुओं को पढ़ाया मैनेजमेंट प्लान

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी से प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों ने राजाजी नेशनल पार्क के मैनेजमेंट प्लान, चुनौतियां, पार्क जैव विविधता के बारे में जाना तथा वन्यजीवों के संरक्षण के गुर सीखे। इसके साथ प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारी राजाजी नेशनल पार्क की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी रूबरू हुए।

चीला रेंज मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों को कई सारी जानकारियों दी गई। वाइल्ड लाइफ वार्डन एनबी शर्मा ने प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों को राजाजी नेशनल पार्क में मैनेजमेंट प्लान को तैयार करने, वन्यजीवों के संरक्षण की चुनौती, पार्क में चल रहे ईको टूरिज्म, जंगल सफारी, बर्ड वाचिंग के बारे में बताया। इसके साथ प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ वार्डन एनबी शर्मा से पार्क से जुड़े हुए कई सवाल पूछे। जिसमें हाथी, टाइगर का मूवमेंट, इनके संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य आदि थे। पार्क के अंदर घूमने के बाद प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों ने पार्क के चौड़ का विकास की योजना के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर प्रशिक्षु वन क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ आए डा. सीके कविदयाल, चीला रेंज अधिकारी डीपी उनियाल, आशीष गौड़ सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी