वापस लौट आया शिक्षक का पुत्र

लंढौरा: परिजनों को बिना बताए घर से रिश्तेदारी में घूमने गया शिक्षक का पुत्र रात में वापस घर लौट आया

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 05:29 PM (IST)
वापस लौट आया शिक्षक का पुत्र

लंढौरा: परिजनों को बिना बताए घर से रिश्तेदारी में घूमने गया शिक्षक का पुत्र रात में वापस घर लौट आया है, जबकि परिजनों ने उसकी पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी।

लंढौरा चौकी पुलिस ने बताया कि हजरत बिलाल मोहल्ला निवासी शिक्षक मोहब्बत अली का पुत्र सोएब दो दिन पहले परिजनों को बताए बिना ही रिश्तेदारी में घूमने चला गया था। जब वह दो दिन तक घर नहीं आया और इस बीच उससे परिजनों का कोई संपर्क भी नहीं हुआ तो उनकी चिंता बढ़ी। इस पर शिक्षक ने अपने पुत्र सोएब के लापता होने की सूचना शुक्रवार को पुलिस को दी। पुलिस ने शिक्षक के पुत्र की खोजबीन शुरू की तो उसके रामपुर निवासी अपनी बुआ के यहां पर होने की सूचना मिली। जिस पर शिक्षक का पुत्र शुक्रवार की देर रात वापस घर लौट आया। उसने परिजनों को बताया है कि वह रिश्तेदारी में घूमने के लिए गया था। उसको कोई बहला फुसलाकर नहीं ले गया था।

chat bot
आपका साथी