कांवड़ यात्रा में सफाई को रखे जाएंगे 100 अस्थायी कर्मचारी

जागरण संवाददाता हरिद्वार कांवड़ मेले में राउंड द क्लॉक सफाई को 100 अस्थायी कर्मचारी र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 07:00 PM (IST)
कांवड़ यात्रा में सफाई को रखे जाएंगे 100 अस्थायी कर्मचारी
कांवड़ यात्रा में सफाई को रखे जाएंगे 100 अस्थायी कर्मचारी

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कांवड़ मेले में राउंड द क्लॉक सफाई को 100 अस्थायी कर्मचारी रखे जाएंगे। कांवड़ यात्रियों की सुविधा को चार स्थानों पर 200 अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। पथ प्रकाश व्यवस्था भी कांवड़ मेले से पूर्व दुरुस्त कराई जाएगी।

प्रभारी नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने शनिवार को नगर निगम में प्रेस वार्ता कर बताया कि कांवड़ मेले में शिवभक्तों की सुविधा को नगर निगम की ओर से रोड़ी बेलवाला, बैरागी कैंप, पंतद्वीप और पुल जटवाड़ा पर करीब 200 अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। इनमें रोड़ी बेलवाला में 40 शौचालय और 12 मूत्रालय, पंतद्वीप में 50 शौचालय और 12 मूत्रालय जबकि बैरागी कैंप और पुल जटवाड़ा पर 30-30 शौचालय और छह-छह मूत्रालय शामिल हैं। पंतद्वीप और बैरागी कैंप में कांवड़ मार्केट बनेगा। पंतद्वीप में 300 और बैरागी कैंप में 25 दुकानें होंगी। बताया कि संबंधित ठेकेदार को यहां शौचालयों की भी व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा रोड़ी बेलवाला में दोपहिया वाहनों के लिये पार्किंग बनाई जाएगी।यहां भी ठेकेदार को 50 शौचालय की व्यवस्था को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान शहर में आम दिनों की अपेक्षा 12 गुना कूड़ा बढ़ने का अनुमान है। लिहाजा मेला क्षेत्र की राउंड द क्लॉक सफाई को 100 अतिरिक्त सफाईकर्मी मेला अवधि तक के लिये रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले से पहले पथ प्रकाश व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करा दी जाएगी। केआरएल की जांच लगभग पूरी, हो सकती है कार्रवाई

हरिद्वार: प्रभारी नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने कहा कि नाला सफाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सफाई कार्यो की लागातार समीक्षा की जा रही है। मॉनीटरिग को अफसरों की टीम बनाई गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएल की कारगुजारियों की जांच पूरी कर ली गई है। जल्द रिपोर्ट सार्वजनिक होगी। रिपोर्ट अनुरूप संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक की जांच में अनुबंध शर्तो के उल्लंघन की भी बात सामने आई है। पॉलीथिन के विरुद्ध चलेगा प्रभावी अभियान

हरिद्वार: प्रभारी नगर आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फेंकने वालों के भी पेच कसने की बात कही है। बताया कि जनवरी से अब तक 204 चालान काटे गये हैं। 2042 किलो पॉलीथिन जब्त करने के साथ 1,40,250 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। पॉलीथिन के विरुद्ध जल्द प्रभावी अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी