आइआइटी कर्मी की पत्नी समेत 10 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोग रुड़की शनिवार को रुड़की में आइआइटी कर्मचारी की पत्नी समेत 10 मरीजों में क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 11:42 PM (IST)
आइआइटी कर्मी की पत्नी समेत 10 कोरोना संक्रमित
आइआइटी कर्मी की पत्नी समेत 10 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोग, रुड़की: शनिवार को रुड़की में आइआइटी कर्मचारी की पत्नी समेत 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आइआइटी कर्मचारी पहले ही कोरोना संक्रमित आ चुका है। संक्रमित आए मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजा रहा है। वहीं प्रशासन ने शनिवार को तीन गलियां पाबंद कराई हैं।

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि शनिवार को आइआइटी कर्मी की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिवपुरम कॉलोनी के दो, तहसील परिसर से एक, रामनगर से एक, पुरानी तहसील से दो, द्वारिका ग्रीन से एक, मंगलौर से एक, पठानपुरा से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि जो मरीज कोरोना संक्रमित आए हैं। उन सभी कोविड केयर सेंटर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने तीन गलियों को पाबंद कराया है। नगर निगम को कराया सैनिटाइज

रुड़की: नगर निगम कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने के बाद शनिवार को नगर निगम कार्यालय को सैनिटाइज कराया है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कराया जाएगा। रिपोर्ट में देरी पर नाराज होने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में शनिवार को चार व्यक्तियों का कोविड-19 रैपिड टेस्ट कराया। इनमें एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देरी से आने पर नाराजगी जताई। यहां तक कि वह इसकी शिकायत लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल के कक्ष तक पहुंच गया। कुछ ही देर बाद रिपोर्ट आ गई। इनमें से चार कोरोना संक्रमित आए। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल हैं, जो रिपोर्ट जल्दी देने को लेकर सीएमएस कक्ष में गया था। इसकी जानकारी होने पर सीएमएस ने तुरंत ही कमरे और परिसर को सैनिटाइज कराया। प्रिटर खराब, हाथ से बनाई रसीद

रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की के रजिस्ट्रेशन काउंटर के बराबर में स्थित फीस काउंटर का प्रिटर खराब हो गया, जिससे मरीजों को रसीद जारी नहीं हो पाई। मरीज परेशान न हों। इसको देखते हुए कर्मचारी ने सीएमएस के निर्देश पर हाथ से रसीद बनाकर मरीजों को दी। तब जाकर मरीजों ने खून एवं अन्य जांच कराई।

chat bot
आपका साथी