अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करवाएं अधिकारी, जिला पंचायत बैठक से गायब रहने वाले विभागों को जारी होंगे नोटिस

शनिवार को तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष चौहान ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान भी मौजूद रहीं। जिन विभागों के अधिकारी बैठक से नदारद रहे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 30 Jul 2022 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2022 08:31 PM (IST)
अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करवाएं अधिकारी, जिला पंचायत बैठक से गायब रहने वाले विभागों को जारी होंगे नोटिस
शनिवार को तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष चौहान ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून : जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। निर्माण में देरी पर संबंधित विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिला पंचायत सदस्यों की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें। निर्माण कार्य आसानी से हों, इसको लेकर आपसी समन्वय बनाएं। जिन निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। उन्हें बिना देरी किए हुए शुरू किया जाए।

नदारद रहने वाले व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों को नोटिस के निर्देश

शनिवार को तहसील चौक स्थित जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष चौहान ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान भी मौजूद रहीं। जिन विभागों के अधिकारी बैठक से नदारद रहे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल

मगरौली जिला पंचायत सदस्य गीताराम तोमर ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। कहा साहिया में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से मरीज को इलाज के लिए देहरादून आना पड़ता है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

आमजन को स्वरोजगार से जोड़ने पर सुझाव

उन्होंने पर्यटन विभाग को पर्यटक स्थल को विकसित करने को लेकर सुझाव दिए। कहा क्षेत्र में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां संसाधनों को विकसित कर आमजन को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है। वन विभाग के कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां पर दुकानें बनाकर स्थानीय लोग को किराये पर दी जा सकती हैं। इससे पलायन रोकने में आसानी होगी।

अध‍िकारी देते हैं आश्‍वासन, समस्‍या जस की तस

हरिपुर कलां जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। कहा कि कई परिवारों के पानी के बिल अधिक आए हैं। इस समस्या के समाधान के लिए लोग कार्यालय जाते हैं। वहां मौजूद अधिकारी जल्द समस्या निस्तारण का आश्वासन देकर लौटा देते हैं। लेकिन समस्या जस की तस रहती है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य गीता चौहान, गीता देवी, मदन लाल, रामपाल, नीरा जोशी, सूर्य प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

देहरादून: स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही पर बिफरे मंत्री, लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई के दिए निर्देश

chat bot
आपका साथी