युवाओं ने किया पहाड़ के गांधी को याद

देहरादून : युवा धाद संस्था ने रविवार को पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बड़ोनी की स्मृति में कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 09:02 PM (IST)
युवाओं ने किया पहाड़ के गांधी को याद
युवाओं ने किया पहाड़ के गांधी को याद

देहरादून : युवा धाद संस्था ने रविवार को पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बड़ोनी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया। युवाओं ने कई कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। किसी ने गीत गाए तो किसी ने कविता का पाठ किया। मौके पर फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

मोहकमपुर स्थित एक कैफे में आयोजित हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड निर्माण और पहाड़ की समस्याओं पर चिंतन किया गया। धाद के सचिव तन्मय ममगाई ने कहा कि इंद्रमणि बड़ोनी उत्तराखंड आंदोलन के क्रिएटर थे। इसलिए इस आयोजन में लोगों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मौका दिया गया। युवा धाद के सचिव बिरेश ने बताया कि कार्यक्रम में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कैसे हम उत्तराखंड के विकास और अपनी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए काम कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ. त्रिलोक सोनी, दीपा फस्र्वाण, हरि जोशी, सुनील भट्ट, अर्पूव, रवि नेगी, कल्पना बहुगुणा, अवनीश उनियाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी