यादव समाज के मेधावियों का सम्मान

जागरण संवाददाता, देहरादून: यादव समाज विकास समिति की ओर से हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 06:45 PM (IST)
यादव समाज के मेधावियों का सम्मान
यादव समाज के मेधावियों का सम्मान

जागरण संवाददाता, देहरादून: यादव समाज विकास समिति की ओर से हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेधावियों को सम्मानित करने के साथ ही समाज की एकजुटता और अन्य विषयों पर चर्चा भी की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आइएएस चंद्रेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना होगा। साथ ही बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अभिभावकों से अपील की कि कम से एक घंटा बच्चों की शिक्षा के लिए जरूरत दें। उन्होंने कहा कि समिति जिस दिशा में काम कर रही है, हमें उसमें हर संभव सहयोग देना चाहिए। समिति के अध्यक्ष डॉ. एचपी यादव ने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इससे पहले बच्चों ने नृत्य, गीतों, नाटकों आदि की प्रस्तुति दी। इस मौके पर नंदकिशोर यादव, नीलम, दिव्यांश यादव, प्रभांशु यादव, खुशबू यादव, शशांक यादव को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में डॉ. बीकेएस यादव, अरविंद कुमार यादव, राम नगीना यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, इंद्रेश यादव, प्यारे लाल यादव, दुर्ग विजय यादव, ज्ञानचंद्र यादव, डॉ. केके यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी