नरक चतर्दुशी: शुभ मुहूर्त में इस तरह करें हनुमान और यमराज की पूजा

नरक चतुर्दशी पर संकटमोचक हनुमान और यमराज की पूजा करने की मान्यता है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 03:53 PM (IST)
नरक चतर्दुशी: शुभ मुहूर्त में इस तरह करें हनुमान और यमराज की पूजा
नरक चतर्दुशी: शुभ मुहूर्त में इस तरह करें हनुमान और यमराज की पूजा

देहरादून, [जेएनएन]: नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाती है। इसे छोटी दीवाली के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन सुबह तेल लगाकर स्नान करने से नरक से मुक्ति मिलती है। बजरंग बली हनुमान और यमराज की पूजा करने की मान्यता है। वहीं, इस तिथि को हनुमान जयंती भी धूमधाम से मनाई जाती है। 

आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि चतुर्दशी तिथि को रामभक्त हनुमान का जन्म माता अंजना के गर्भ से ग्यारहवें रुद्रावतार के रूप में हुआ था। इसी कारण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जयंती मनाई जाती है। 

उन्होंने बताया कि हनुमान आराधना व पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:56 से 7:33 मिनट तक है। इसके साथ ही रात नौ बजे से रात 12:22 तक पूजा-अर्चना का समय रहेगा। इस दिन हनुमान को तेल व सिंदूर चढ़ाएं। वहीं शाम को दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दीपक जलाएं। 

यह भी पढ़ें: धनतेरस के साथ शुरू हो जाता है दीपोत्सव, जीवन में भरता है सुख-समृद्धि के रंग

यह भी पढ़ें: 'बग्वाल' का एक रूप 'इगास' भी, जानिए इसकी विशेषता

यह भी पढ़ें: दीये बना समृद्धि का प्रकाश फैला रहीं यह महिला, जानिए सफलता की कहानी

chat bot
आपका साथी