गेहूं की प्रति हेक्टेयर खरीद को 30 क्‍व‍िंटल से बढ़ाकर किया 45 क्‍व‍िंटल

मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित कक्ष में खाद्य् विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गेहूं की प्रति हेक्टेयर खरीद को 30 क्‍व‍िंटल से बढ़ाकर 45 क्‍व‍िंटल करने का निर्णय लिया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:10 PM (IST)
गेहूं की प्रति हेक्टेयर खरीद को 30 क्‍व‍िंटल से बढ़ाकर किया 45 क्‍व‍िंटल
गेहूं की प्रति हैक्टेयर खरीद को 30 क्‍व‍िंटल से बढ़ाकर किया 45 क्‍व‍िंटल।

राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। प्रदेश के विधायी एवं संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित कक्ष में खाद्य् विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गेहूं की प्रति हेक्टेयर खरीद को 30 क्‍व‍िंटल से बढ़ाकर 45 क्‍व‍िंटल करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि इससे अब किसानों के गेहूं की अधिक खरीद संभव हो सकेगी और किसान अब अधिक लाभान्वित होंगे।   

मंत्री बंशीधर भगत ने प्रदेश में खोले गए सभी धर्मकांटो में गेहूं की व्यवस्थित तरीके से तत्काल खरीद प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि क्रय किए गए खाद्यान्न का तेजी से भुगतान करें तथा बोरे इत्यादि को भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। उन्होने सीड (बीज) खरीद प्रक्रिया का भी कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की हीला हवाली स्वीकार नहीं की जाएगी साथ ही इस पर कड़ाई से नजर रखने को भी कहा। 

मंत्री बंशीधर भगत ने सस्ते राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के राशन की गुणवत्ता तथा समय पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राशन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा। उन्होने राशन डीलरों के किसी भी प्रकार के बकाया भुगतान के सम्बंध में शीध्र ही एक अलग से बैठक आयोजित करने को कहा जिसमें राशन डीलरो के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए जाएंगे। इस बैठक में राशन डीलरों का परिवहन भाड़ा, विभिन्न खाद्यान्न का बकाया भुगतान तथा प्रदेश में बायोमैट्रिक प्रकिया से राशन वितरण से संबंध बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने कार्मिकों की पदोन्नती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने, लोक सेवा आयोग को प्रेषित किए जाने वाले अधियाचन में तेजी लाने तथा तब तक अपरिहार्य पदों के सापेक्ष वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।  

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने मंत्री  बंशीधर भगत को अवगत कराया कि एनसीसीएफ, खाद्य आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, यूसीएफ, नैफेड इत्यादि विभागों और एजेंसियों के पूरे प्रदेश में कुल 241 धर्मकांटों में से 222 कांटे खोल दिए गए हैं। जहां पर किसानों की गेहूं खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

इस दौरान बैठक में विधायक रायपुर उमेश शर्मा, सचिव, सुशील कुमार, अपर सचिव प्रताप शाह, संयुक्त आयुक्त पीएस पांगती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-शासन की मशीनरी को एक्टिव मोड में लाए सीएम, जिलों का दौरा कर समस्याओं का निस्तारण करेंगे प्रभारी सचिव

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी