दून में बारिश, पहाड़ों में ओलावृष्टि की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। जिससे लगातार बढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Apr 2018 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 03 Apr 2018 08:03 PM (IST)
दून में बारिश, पहाड़ों में ओलावृष्टि की संभावना
दून में बारिश, पहाड़ों में ओलावृष्टि की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। जिससे लगातार बढ़ रही गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। अगले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ों तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दून और आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है।

मंगलवार को ही सूबे के कुछ इलाकों में मौसम के मिजाज बदले-बदले नजर आए। चारधाम में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि चमोली जिले में बारिश व उत्तरकाशी में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से इन क्षेत्रों के तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आई है। मंगलवार दोपहर बाद मौसम के अचानक करवट बदलने से सीमात तहसील त्यूणी क्षेत्र के कई गावों में भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे सेब बगीचों व अन्य फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा। दोपहर एक से दो बजे के बीच आधे घटे की ओलावृष्टि ने किसानों व बागवानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। जबकि बुधवार को भी दून और आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 व 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार की बात करें तो दून में दिनभर धूप खिली रही, हालांकि दोपहर बाद हल्की से मध्यम हवाएं चलती रहीं। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 33.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी