बदरी-केदार में बर्फबारी, दून में पारा 35 डिग्री पार

उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं वहीं केदारनाथ बदरीनाथ हेमकुंड साहिब और पिथौरागढ़ में बारिश-ओलावृष्टि होने से यहां तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:34 AM (IST)
बदरी-केदार में बर्फबारी, दून में पारा 35 डिग्री पार
बदरी-केदार में बर्फबारी, दून में पारा 35 डिग्री पार

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं, वहीं केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और पिथौरागढ़ में बारिश-ओलावृष्टि होने से यहां तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार आने वाले 24 घंटे में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा चारधाम व ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने की संभावना है।

बुधवार दोपहर के समय बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब व कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बारिश व हल्की बर्फबारी हुई। जिससे एकाएक तापमान में कमी दर्ज की गई। जबकि मैदानों में गर्मी से लोग पूरे दिन परेशान रहे। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मसूरी एवं नैनीताल में पारा 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को देहरादून समेत प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पहाड़ों में बर्फबारी के आसार हैं। प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधि, न्यूनतम

देहरादून 35.6, 21.0

मसूरी 23.2, 15.6

नई टिहरी 24.8, 15.4

हरिद्वार 37.1, 19.8

उत्तरकाशी 34.0, 14.1

जोशीमठ 23.7, 11.8

अल्मोड़ा 30.0, 14.1

नैनीताल 23.8, 15.0

पंतनगर 35.5 24.0

पिथौरागढ़ 27.0, 14.8

मुक्तेश्वर 23.8, 11.9

चंपावत 24.7, 11.9

chat bot
आपका साथी