मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर

शहर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 24 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं और तटवर्ती इलाकों में खतरा मंडरा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 03:00 AM (IST)
मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर
मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर

जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 24 घंटे की मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन प्रभावित है। मसूरी में लगातार बारिश से सर्दी का अहसास होने लगा है। रविवार को मसूरी का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दून समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जिले कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी है। जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। शासन ने एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। पिछले 48 घंटे में देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में 316.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी क्रम में शनिवार शाम से रविवार शाम तक 118.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि बारिश रविवार रात को भी जारी रही।

रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे से शहर में मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो दिनभर जारी रही। इस दौरान राजपुर, जाखन, चकराता रोड, प्रेमनगर, एफआरआइ, सीमाद्वार आदि इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जबकि अन्य इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार बारिश से रिस्पना व बिंदाल नदियां उफान पर आ गई। इन नदियों के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियां एवं कच्चे मकानों को खतरा बना हुआ है। जबकि भूस्खलन से जिले की 18 सड़कें अवरुद्ध हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। प्रशासन को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। सोमवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 27 व 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पांच डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश से दून के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में केवल 1.8 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट आने के बारे में महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रवीण पंवार ने कहा कि इस तरह के तापमान में फ्लू, एलर्जी, वायरल बुखार के मामले बढ़ जाते हैं। मसूरी में दृश्यता हुई कम यातायात प्रभावित

पिछले करीब चौबीस घंटे से मसूरी में बारिश जारी है। इससे जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं बादल और कोहरे के कारण दृश्यता भी बेहद कम हो गई है। माल रोड समेत अन्य बाजारों में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। दृश्यता कम होने से वाहनों चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यातायात प्रभावित रहा। प्रदेश में हुई बारिश

पंतनगर, 144.8 मिलीमीटर

देहरादून, 118.5

पिथौरागढ़, 78.5

टिहरी, 46.3

मुक्तेश्वर, 45.2

नैनीताल, 30.2

मसूरी, 22.5

chat bot
आपका साथी