पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ले ली है। पहाड़ों समेत मैदानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 09:32 PM (IST)
पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना
पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ले ली है। पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में शुष्क ठंड के बाद मौसम विभाग ने अब हल्की बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और धुंध का प्रभाव जारी रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के करवट लेने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है। विशेषकर औली, जोशीमठ, गंगोत्री, यमनोत्री एवं उत्तरकाशी सहित चकराता के ऊंचे इलाकों मं ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और कोहरे के साथ धुंध का असर बना रहेगा। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23 और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार की बात करें तो दून में सुबह के समय हल्की धुंध होने से ठंड महसूस की गई। जबकि, अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.2 व न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, ऊधमसिंह नगर का न्यूनतम तापमान 1.5, अल्मोड़ा का माइनस -2.2, हरिद्वार का 3.6, मसूरी का 4.1, जोशीमठ का 4.2 व चंपावत का 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी