यहां कई दिनों से नहीं आ रहा है पीने का पानी, लोग परेशान

देहरादून के हाथीबड़कला क्षेत्र में कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। इससे लोग लोग परेशान हैं। लोगों ने जल संस्थान से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 05:10 PM (IST)
यहां कई दिनों से नहीं आ रहा है पीने का पानी, लोग परेशान
यहां कई दिनों से नहीं आ रहा है पीने का पानी, लोग परेशान

देहरादून, [जेएनएन]: हाथीबड़कला क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। लोगों ने जल संस्थान से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की है।

पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार को जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनके क्षेत्र में कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हाथीबड़कला के डीआर पंत ने बताया कि उनके घर में करीब 20 दिनों से प्रेशर कम होने के कारण पानी नहीं आ रहा है। अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि हाथीबड़कला में जल निगम द्वारा नलकूप का काम किया जा रहा है। जिसे शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां भी पानी की समस्या है, वहां टैंकर भिजवाए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पीने के लिए नहीं मिला पानी, इतने गांव हुए वीरान

यह भी पढ़ें: प्रदेश के 75 फीसद आंगनबाड़ी केंद्रों में पीने योग्य पानी नहीं

chat bot
आपका साथी