आयुष यूजी में दाखिले को अभी और इंतजार

आयुष यूजी में दाखिले के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश के निजी व सरकारी कॉलेजों की इस साल की अप्रूवल अब तक नहीं आई है।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 05:09 PM (IST)
आयुष यूजी में दाखिले को अभी और इंतजार
आयुष यूजी में दाखिले को अभी और इंतजार

देहरादून, [जेएनएन]: आयुष यूजी में दाखिले के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश के निजी व सरकारी कॉलेजों की इस साल की अप्रूवल अब तक नहीं आई है। जबकि नीट का रिजल्ट आए एक माह बीत चुका है।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का तर्क है कि कॉलेजों को मान्यता मिलने के बाद ही काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी) कॉलेजों में इस साल से मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर नीट से प्रवेश होने हैं। मेडिकल कॉलेजों की तरह हर साल आयुष कॉलेजों में नया सत्र एक सितंबर से शुरू हो जाना चाहिए, लेकिन काउंसिलिंग में अभी देरी होती दिख रही है।

राज्य में एमबीबीएस-बीडीएस में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छात्र अब आयुष-यूजी के लिए अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग का कार्यक्रम तैयार है। केन्द्रीयकृत काउंसिलिंग के तहत विवि द्वारा सरकारी के साथ ही निजी कॉलेजों को भी सीट आवंटन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआइएम) व सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्यौपैथी मेडिसिन (सीसीएच) कॉलेजों का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन अभी तक लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी नहीं हुई है। कॉलेजों की इस सत्र की मान्यता मिल जाने के बाद ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द अप्रूवल आ जाएगी। जिसके बाद तुरंत ही काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी।

किस कॉलेज में कितनी सीटें कॉलेज का नाम सीटें आयुर्वेद विवि, ऋषिकुल परिसर 60 (बीएएमएस) आयुर्वेद विवि, गुरुकुल परिसर 60 (बीएएमएस) आयुर्वेद विवि, हर्रावाला परिसर 60 (बीएएमएस) उत्तराचल आयुर्वेदिक कॉलेज, राजपुर, देहरादून 100 (बीएएमएस) हिमालयीय आयुर्वेदिक कॉलेज, डोईवाला, देहरादून 60 (बीएएमएस) पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज, हरिद्वार 100 (बीएएमएस) क्वाड्रा आयुर्वेदिक कॉलेज, रुड़की 60 (बीएएमएस) मदरहुड आयुर्वेदिक कॉलेज, भगवानपुर 100 (बीएएमएस) देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक, देहरादून 60 (बीएएमएस) दून मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक, देहरादून 60 (बीएएमएस) शिवालिक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक, देहरादून 60 (बीएएमएस) बिशबर सहाय आयुर्वेदिक कॉलेज, रुड़की 60 (बीएएमएस) बिहाईव कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक, देहरादून 60 (बीएएमएस) एम देवी आयुर्वेदिक कॉलेज, उत्तरकाशी 60 (बीएएमएस) ओम आयुर्वेदिक कॉलेज, हरिद्वार 60 (बीएएमएस) हरिद्वार आयुर्वेदिक कॉलेज, हरिद्वार 60 (बीएएमएस) चंदोला होम्योपैथिक कॉलेज, रुद्रपुर 60 (बीएचएमएस) परम हिमालय होम्योपैथिक कॉलेज, डोईवाला 60 (बीएचएमएस) उत्तराचल यूनानी मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार 60 (बीयूएमएस)।

यह भी पढ़ें: भावी डॉक्टरों को नहीं रास आ रहा पहाड़, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सरकार ने दी राहत, नहीं रहेगी दवाओं की कमी

chat bot
आपका साथी