विज्ञान मॉडलों में दिखी छात्रों की दूरदर्शी सोच

सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी-2018 में छात्रों ने कई विज्ञान मॉडल के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 10:07 PM (IST)
विज्ञान मॉडलों में दिखी छात्रों की दूरदर्शी सोच
विज्ञान मॉडलों में दिखी छात्रों की दूरदर्शी सोच

देहरादून, [जेएनएन]: सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से एशियन स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी-2018 में स्कूली छात्र खासी दिलचस्पी दिखा रहे है। प्रदर्शनी में छात्रों ने कई विज्ञान मॉडल के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं ने संस्कृत में श्लोकोच्चारण से किया। प्रदर्शनी में 23 स्कूल प्रतिभाग कर रहे है। दूसरे दिन करीब 36 मॉडल्स प्रस्तुत किए गए। मॉडल्स में प्रतिभागियों की दूरदर्शी एवं शोधपरक सोच छिपी नजर आई। प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल की विधि एवं संचालन संबंधी जानकारियां दी।

डीबीएस पीजी कॉलेज के प्रो. यूएस राणा व एशियन स्कूल के प्रधानाचार्य एके दास ने कहा कि आज विज्ञान का समय है। विज्ञान की प्रगति देश की प्रगति सुनिश्चित करती है। कहा कि युवा पीढ़ि‍यों की प्रतिभा देख देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में नजर आता है। मॉडलों का निरीक्षण असिस्टेट सेक्रेटरी गोपाल व शेखर चंद्रा ने किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऋषिकेश) के डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मंजू सुंदरियाल, डॉ. गुलशन धीगरा ने भी छात्रो के साथ अपने अनुभव साझा किए।

यह भी पढ़ें: बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं भूकंप के हल्के झटके

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एमसीटी के दक्षिण भाग पर ही आ रहे बड़े भूकंप

यह भी पढ़ें: इस वजह से भूकंप का केंद्र बनता जा रहा उत्तराखंड, जानिए

chat bot
आपका साथी