पांच दिसंबर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे उप राष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू पांच दिसंबर को राजधानी दून के दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति यहां हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 09:09 PM (IST)
पांच दिसंबर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे उप राष्ट्रपति
पांच दिसंबर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे उप राष्ट्रपति

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू पांच दिसंबर को हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के बाद उप राष्ट्रपति राजभवन, देहरादून आएंगे। राजभवन में दोपहर के भोज के बाद वापस दिल्ली रवाना होंगे। 

उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में बैठक की। उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने फुलप्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे।

पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। बैठक में कारकेड प्लान, चिकित्सा, लाइनअप, सेफ हाउस सहित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव प्रोटोकाल हरबंश सिंह चुघ, एडीजी अशोक कुमार, डीआइजी पुष्पक ज्योति, डीएम व एसएसपी देहरादून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड 15वें वित्त आयोग से मांगेगा और ज्यादा मदद

यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, राज्य के वित्तीय प्रबंधन में सरकार फेल

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भाजपा पर करें ताकत से वार

chat bot
आपका साथी