नौसेना के वाइस एडमिरल ने किया भारतीय सैन्य अकादमी का दौरा Dehradun News

नौसेना के वाइस एडमिरल और इंडियन नेवल ऐकेडमी के कमांडेंट दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) का दौरा किया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 05:27 PM (IST)
नौसेना के वाइस एडमिरल ने किया भारतीय सैन्य अकादमी का दौरा Dehradun News
नौसेना के वाइस एडमिरल ने किया भारतीय सैन्य अकादमी का दौरा Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। नौसेना के वाइस एडमिरल और इंडियन नेवल ऐकेडमी के कमांडेंट दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) का दौरा किया। नेवल ऐकेडमी के प्रिसिंपल डायरेक्टर (ट्रेनिंग) मनीष भंडारी और फ्लैग लेफ्टिनेंट टू कमांडेंट नवनीत तनेजा भी उनके साथ मौजूद रहे। 

अकादमी के उप समादेशक मेजर जनरल जीएस रावत ने वाइस एडमिरल का स्वागत किया। इस दौरान वाइस एडमिरल ने अकादमी के डिप्टी कमांडेंट व मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल रावत के साथ अकादमी में कैडेटों को दिए जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण व अन्य मुद्दों पर बात की। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों के समग्र विकास और दक्षता बढ़ाने के लिए सर्वोच्च प्रथाओं को साझा करने पर भी विचार-विमर्श किया। 

इस अवसर पर फ्लैग ऑफिसर नवनीत तनेजा ने अकादमी परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों व उनके प्रशिक्षकों से बातचीत कर संरचनात्मक ढांचे का जायजा भी लिया। अकादमी में कैडेटों को मिलने वाले सैन्य प्रशिक्षण और मौजूदा संरचनात्मक ढांचा देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद युवाओं में फौज का जज्बा भर रहा सैनिक

chat bot
आपका साथी