पौड़ी के मुकुल रावत सेना के जैग में चयनित

उत्तराचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज देहरादून के छात्र मुकुल रावत भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल के लिए चयनित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 08:02 PM (IST)
पौड़ी के मुकुल रावत सेना के जैग में चयनित
पौड़ी के मुकुल रावत सेना के जैग में चयनित

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज देहरादून के छात्र मुकुल रावत भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल के लिए चयनित हुए हैं। मुकुल का चयन जैग एंट्री-22 पुरुष कोर्स में हुआ। जिसमें उन्हें मेरिट लिस्ट में छठा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि इस कोर्स में देशभर से मात्र 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सोमवार को मुकुल का उत्तरांचल विवि में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

मुकुल रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के सासों मवालस्यू गाव के रहने वाले हैं। उनके पिता बीएस रावत भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बहुगुणा ने बताया कि कॉलेज से जज एडवोकेट बनने वाले मुकुल रावत तीसरे छात्र हैं, जो डिफेंस सर्विस में चयनित हुए हैं। इससे पूर्व भी एक छात्र आर्मी व एक नेवी में चयनित हो चुके हैं। विवि के चासलर जितेंद्र जोशी ने मुकुल रावत का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में मुकुल के माता-पिता का भी स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. पूनम रावत, बीएस रावत, शशि रावत, राजीव कुकरेती, वीके कौल, एस आनंद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

गुरुओं पर विश्वास बड़ी कुंजी: मुकुल

मुकुल रावत ने छात्रों को जज एडवोकेट जनरल की परीक्षा पास करने के गुर बताए। उन्होंने कहा कि गुरुओं पर विश्वास वह कुंजी है जो हमें सफलता तक ले जाती है। कक्षा में वह सब पढ़ाया जाता है जो कि एक जज एडवोकेट जनरल बनने के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त नियमित शारीरिक व्यायाम व सकारात्मक सोच होना एसएसबी के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लॉ कॉलेज देहरादून के अनुशासन व प्रेरणा स्त्रोत शिक्षकों को दिया।

chat bot
आपका साथी