Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि ने दी राहत, अंधड़ ने बढ़ाई मुसीबत; रविवार को भी हल्की बारिश के आसार

Uttarakhand Weather and Temperature Update उत्‍तराखंड में आज शनिवार को बारिश और ओलावृष्टि ने राहत दी वहीं अंधड़ ने मुसीबत बढ़ाई। केदारनाथ और बदरीनाथ समेत पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। जबकि देहरादून में शाम को अंधड़ के बाद तेज बौछारें पड़ीं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 11 Jun 2022 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jun 2022 09:04 PM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि ने दी राहत, अंधड़ ने बढ़ाई मुसीबत; रविवार को भी हल्की बारिश के आसार
देहरादून के पटेलनगर में कारगी रोड के समीप बारिश में भीगकर जाते लोग। जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मैदानों में सुबह से धूप खिलने के बाद शाम को अंधड़ ने मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन कहीं-कहीं तेज बौछारों ने भीषण गर्मी से राहत दी।

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

केदारनाथ-बदरीनाथ समेत ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।

देहरादून में शाम को अंधड़ ने बढ़ाईं दुश्वारियां

शनिवार को सुबह से मैदानी इलाकों में चटख धूप खिली रही। दिनभर गर्मी ने बेहाल किया। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बादलों ने डेरा डाल लिया। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में शाम को अंधड़ ने दुश्वारियां बढ़ाईं।

केदारनाथ और बदरीनाथ में हुुई  झमाझम बारिश

हालांकि, इसके बाद पड़ी तेज बौछारों ने गर्मी से कुछ राहत दी। पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रहे। शाम को केदारनाथ और बदरीनाथ में झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य रहा।

पिथौरागढ़ में तेज गरज के साथ  हुईं बूंदाबांदी

उधर, कुमाऊं के पिथौरागढ़ में तेज गरज के साथ बूंदाबांदी हुईं। बागेश्वर जिले के कपकोट में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। दुग-नाकुरी और ग्वालदम क्षेत्र में बूंदबांदी हुई। पर्वतीय जिलों में आसमान में बादल छाए होने से रात में बारिश के आसार बने हुए हैं।

रविवार को कहीं-कहीं हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। देहरादून में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

शनिवार को यह रहा प्रमुख नगरों का तापमान नगर-------अधिकतम-------न्यूनतम देहरादून------39.9-----------25.4 पंतनगर------40.0----------26.3 हरिद्वार-------39.7---------25.3 मुक्तेश्वर------29.1---------17.0 नई टिहरी-----27.6-------17.4 मसूरी----------28.5-------17.2 नैनीताल-------28.0-------17.6 (तापमान डिग्री सेल्सियस में है)

chat bot
आपका साथी