Uttarakhand Weather : दून समेत ज्यादातर मैदानी स्थानों पर पड़ी भीषण गर्मी, पांच साल में सबसे गर्म रहा मई का पहला पखवाड़ा

मार्च में ही मैदानी इलाकों में पारे ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। जो अप्रैल में परीक्षा लेने के बाद इन दिनों चरम पर है। इस दौरान मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया है।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 08:38 PM (IST)
Uttarakhand Weather : दून समेत ज्यादातर मैदानी स्थानों पर पड़ी भीषण गर्मी, पांच साल में सबसे गर्म रहा मई का पहला पखवाड़ा
मई का पहला पखवाड़ा (15 दिन) पिछले पांच वर्ष में सबसे गर्म

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में बारिश की बेरुखी के कारण गर्मी का मौसम इस बार मैदानी जिलों को बेहाल कर रहा है। मार्च में ही मैदानी इलाकों में पारे ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। जो अप्रैल में परीक्षा लेने के बाद इन दिनों चरम पर है।

भट्ठी जैसी तप रही दोपहरी

दोपहरी भट्ठी जैसी तप रही है तो रात में उमस बेचैन कर रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो इस बार मई का पहला पखवाड़ा (15 दिन) पिछले पांच वर्ष में सबसे गर्म रहा है। इस दौरान मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया।

राज्य में मार्च और अप्रैल का महीना बारिश के लिहाज से सूखा बीता। मई में इंद्रदेव कुछ मेहरबान हुए, लेकिन बारिश पर्वतीय इलाकों तक ही सिमटी रही और मैदानों को विशेष राहत नहीं मिली। मई में पर्वतीय जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में बेहद कम बारिश हुई है।

मैदानी इलाकों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा

इससे यहां तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मई के पहले पखवाड़े में मैदानी इलाकों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। इससे पहले अप्रैल में भी देहरादून में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जोकि पिछले 13 साल में सर्वाधिक था।

मार्च में बारिश की कमी के कारण 12 साल बाद राज्य के ज्यादातर इलाकों में पारा औसत से चार से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। दूसरी तरफ, मार्च और अप्रैल में राज्य में सामान्य से करीब 90 प्रतिशत कम बारिश हुई। इन दोनों महीनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस औसत वृद्धि दर्ज की गई। इससे पहले वर्ष 1992 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी।

छह साल में मई के पहले पखवाड़े में इस दिन सबसे ज्यादा चढ़ा पारा

दिनांक- अधिकतम तापमान

15 मई 2022- 39.6

13 मई 2021- 36.8

14 मई 2020- 37.6

12 मई 2019- 38.2

14 मई 2018- 38.7

15 मई 2017- 39.2

(अधिकतम तापमान देहरादून जिले का है और डिग्री सेल्सियस में है)

यह भी पढ़ें :- Uttarakhand Weather Today: मैदानों में तल्ख हुए मौसम के तेवर, चमोली में बारिश से सुहावना हुआ मौसम

chat bot
आपका साथी