Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में तीन दिन भारी वर्षा से राहत के आसार, पांच जुलाई से फिर होगी वर्षा

Uttarakhand Weather Forecast उत्तराखंड में तीन दिन भारी वर्षा से राहत के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा हैं। कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं पांच जुलाई से मानसून की वर्षा फिर रफ्तार पकड़ सकती है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 11:23 PM (IST)
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में तीन दिन भारी वर्षा से राहत के आसार, पांच जुलाई से फिर होगी वर्षा
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में मानसून पहुंचने के बाद से वर्षा का क्रम जारी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में मानसून पहुंचने के बाद से वर्षा का क्रम जारी है। ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से दुश्वारियां बनी हुई हैं।

बदरीनाथ हाईवे दो दिन से अवरुद्ध

गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के लिए मार्ग सुचारु हैं। बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ के पास दो दिन से अवरुद्ध होने के कारण वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के छोटे-बड़े करीब दो दर्जन मार्ग अब भी बंद हैं।

पांच जुलाई से फिर होगी वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में भारी वर्षा से राहत के आसार हैं। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। वहीं, पांच जुलाई से मानसून की वर्षा फिर जोर पकड़ सकती है।

29 जून को मानसून ने दी दस्तक

प्रदेश में 29 जून को मानसून ने दस्तक दी। इसके साथ ही वर्षा का क्रम तेज हो गया। पिछले दो दिन पहाड़ में हुई मूसलधार वर्षा से जगह-जगह भूस्खलन हुआ और नदी-नाले उफान पर आ गए।

ज्यादातर क्षेत्रों में छाए हुए हैं घने बादल

शुक्रवार को सुबह कहीं-कहीं धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद ज्यादातर क्षेत्रों में घने बादल छा गए। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

इसके बाद पांच जुलाई से ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा होने के आसार हैं। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

दो घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

शुक्रवार सुबह भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में दो घंटे यातायात के लिए बाधित रहा। इसके अलावा केदारनाथ मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ, लेकिन जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर यातायात सुचारु करा दिया गया।

कुमाऊं में चीन सीमा से सटे क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन से मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। प्रदेश में भूस्खलन से अवरुद्ध हुए 25 संपर्क मार्गों को अभी खोला नहीं जा सका।

शुक्रवार को यह रहा प्रमुख नगरों का तापमान नगर----अधिकतम----न्यूनतम देहरादून---31.1--------23.3 पंतनगर---33.3--------25.9 हरिद्वार---33.0-------25.3 मुक्तेश्वर--19.8------14.8 नई टिहरी--25.6-----17.4 मसूरी-------26.4-----16.0 नैनीताल---25.8--------16.2 (तापमान डिग्री सेल्सियस में है)

chat bot
आपका साथी