उत्तराखंड: इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 क्रिकेट लीग में पौड़ी और देहरादून बी को मिली शानदार जीत

Inter District Under 25 Cricket League पौड़ी ने शुभम भट्ट के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर रुद्रप्रयाग को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में देहरादून बी ने चमोली को चार विकेट से हराया। शुक्रवार को जीएसआर ग्राउंड में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के बीच मैच खेला गया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 04:09 PM (IST)
उत्तराखंड: इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 क्रिकेट लीग में पौड़ी और देहरादून बी को मिली शानदार जीत
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 क्रिकेट लीग में पौड़ी और देहरादून बी को मिली शानदार जीत।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Inter District Under 25 Cricket League इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 क्रिकेट लीग में पौड़ी ने शुभम भट्ट के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर रुद्रप्रयाग को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में देहरादून बी ने चमोली को चार विकेट से हराया। शुक्रवार को जीएसआर ग्राउंड में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के बीच मैच खेला गया।

रुद्रप्रयाग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर में 173 रन पर आल आउट हो गई। प्रतीक पंवार ने 64, अभिषेक रतूड़ी ने 14, शैलेंद्र रौथाण ने 21 व प्रियांशु रावत ने 15 रन बनाए। पौड़ी के लिए आयुष रावत ने तीन, अरुण नेगी व मनेंद्र रावत ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में पौड़ी ने 38.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभम भट्ट ने नाबाद 62, उत्कर्ष शर्मा ने 56, मनेंद्र रावत ने 17 व आकाश सिंह बिष्ट ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। रुद्रप्रयाग के अंकित रौथाण ने चार विकेट हासिल किए।

उधर, तनुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में चमोली व देहरादून बी के बीच मैच खेला गया। चमोली ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। विनय रावत ने 37, अनुराग राणा ने 36, दीपशिखर किमोठी ने 23 व दीपक नेगी ने 21 रन का योगदान दिया। देहरादून बी के लिए शोभित सरीन ने तीन, सूफियान खान व रविंद्र नेगी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में देहरादून बी ने 26 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अक्षत दादू ने 56 व अनय बसंत 55 रन की पारी खेली। चमोली के लिए विनय रावत ने तीन विकेट चटकाए।

मुकेश भटनागर बने अध्यक्ष, विनीता सचिव

प्रांतीय रक्षक दल और युवा कल्याण कर्मचारी संघ जिला शाखा देहरादून का द्विवार्षिक निर्वाचन शुक्रवार को निदेशालय सभाकक्ष में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से मुकेश भटनागर को अध्यक्ष चुना गया। विनीता नौटियाल को सचिव, मनोज कापड़ी को उपाध्यक्ष, पूर्णानंद जोशी कको संयुक्त सचिव, सोनम राणा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट टीम में फर्जी तरीके से आने वालों पर कसी जाएगी नकेल, दस्तावेजों की जांच को सीएयू ने गठित की समिति गठित

इनके अलावा सुरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह रावत, प्रीतम सिंह, निदेश चौहान को कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया। चुनाव अधिकारी जीसी सकलानी ने पदाधिकारियों और सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान वित्त नियंत्रक बीएन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्र कापड़ी, विक्रम सिंह नेगी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Women's Under-19 ODI Trophy: उत्तराखंड प्री-क्वार्टर फाइनल में, सौराष्ट्र को नौ विकेट से दी करारी शिकस्त

chat bot
आपका साथी