Uttarakhand News : 29 को देहरादून आ रहे हैं तो सावधान! यात्री वाहनों का चक्का जाम, कहीं होना न पड़ जाए परेशान

Traffic Jam in Dehradun देहरादून में खोले गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का विरोध कर रहे निजी ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार 29 नवंबर को जिले में चक्का-जाम करने और विधानसभा कूच का एलान किया है। मसूरी में भी चक्‍का जाम का समर्थन करने की अपील की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2022 08:37 AM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 08:49 AM (IST)
Uttarakhand News : 29 को देहरादून आ रहे हैं तो सावधान! यात्री वाहनों का चक्का जाम, कहीं होना न पड़ जाए परेशान
Traffic Jam in Dehradun : 29 नवंबर को चक्का-जाम करने और विधानसभा कूच का एलान।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Traffic Jam in Dehradun : केंद्र सरकार की अधिसूचना के विरुद्ध देहरादून में खोले गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का विरोध कर रहे निजी ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार 29 नवंबर को जिले में चक्का-जाम करने और विधानसभा कूच का एलान किया है।

ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि लखनऊ की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने फिटनेस स्टेशन बनाया है और वाहनों को वहां ले जाने का दबाव भी डाला जा रहा।

मुख्यमंत्री ने किया था आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का उद्घाटन

डोईवाला के लालतप्पड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहनों की फिटनेस के लिए पीपीपी मोड पर बनाए गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का उद्घाटन किया था। इस स्टेशन के बनने के बाद आरटीओ कार्यालय में हो रहा फिटनेस कार्य रोक दिया गया।

ट्रांसपोर्टर शुरुआत से इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि डोईवाला तक जाने में डीजल खर्च अधिक हो रहा और प्रत्येक वाहन पर पांच से छह हजार रुपये अतिरिक्त लग रहे। इसके विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने एक रोज पहले शुक्रवार को परिवहन मुख्यालय का घेराव कर परिवहन आयुक्त से मुलाकात भी की थी, लेकिन आयुक्त ने निर्णय रोकने से इन्कार कर दिया।

शनिवार को देहरादून सिटी बस सेवा महासंघ के कार्यालय में जिले के ट्रांसपोर्टरों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। सिटी बस महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि परिवहन अधिकारी केंद्र सरकार के दिए आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें : Dehradun News: देहरादून में मांगों को लेकर सड़कों पर किसान, महापंचायत में उठाई आवाज; राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

केंद्र ने आदेश दिया है कि सभी बड़े वाहन बस व ट्रकों को एक अप्रैल-2023 से फिटनेस के लिए आटोमेटेड फिटनेस सेंटर जाना होगा। शेष छोटे वाहनों पर एक जून-2024 से यह नियम लागू होगा। आरोप है कि इससे पूर्व ही उत्तराखंड के परिवहन अधिकारी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए मनमानी कर रहे हैं।

इसके विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार को चक्का जाम व विधानसभा कूच करने का एलान किया है। इसमें सिटी बस, निजी बस यूनियन, दून-डाकपत्थर बस यूनियन, ट्रक यूनियन, आटो यूनियन, टाटा मैजिक व टैक्सी-मैक्सी कैब यूनियन, विक्रम यूनियन समेत जिले की 20 यूनियन शामिल हैं।

29 नवंबर को प्रदेश में टैक्सी मैक्सी महासंघ करेगी चक्काजाम

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने 29 नवंबर को मसूरी में टैक्सी, मैक्सी, जीप, सिटी बस, ट्रक्र, आटो, बिक्रम तथा ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी प्रकार के वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रखने की अपील की है।

पंवार ने कहा है कि उत्तराखंड में आटोमेटेड फिटनेस सेंटर के विरोध तथा 10 साल से अधिक पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के विरोध में पूरे प्रदेश में चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने महासंघ से संबद्ध सभी वाहन संघों से चक्काजाम में शामिल होने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी