Uttarakhand News : परिवहन मंत्री चंदन राम दास में डेंगू की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

Uttarakhand News पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत थी जिसके चलते वह विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए। परिवहन मंत्री चंदन राम दास में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह अभी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2022 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2022 09:27 AM (IST)
Uttarakhand News : परिवहन मंत्री चंदन राम दास में डेंगू की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती
Uttarakhand News : परिवहन मंत्री चंदन राम दास में डेंगू की पुष्टि हुई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand News : परिवहन मंत्री चंदन राम दास में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह अभी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।

बता दें, पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत थी, जिसके चलते वह विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए। जांच में उनमें डेंगू की पुष्टि हुई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है। उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

664 सीएचओ का परीक्षा परिणाम जारी, काउंसिलिंग जल्द

वहीं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रवेश का परिणाम जारी किया जा चुका है। अब काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

जिसके बाद चयनित सीएचओ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह जानकारी प्रभारी स्वास्थ्य सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक डा. आर राजेश कुमार ने दी है।

हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि ने परीक्षा आयोजित की थी

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सीएचओ के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि ने परीक्षा आयोजित की थी। काउंसलिंग उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

बताया कि सीएचओ की नियुक्ति के बाद सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गैर-संचारी रोग जैसे टीबी, तंबाकू निषेध, मानसिक स्वास्थ्य, मधुमेह, कैंसर, ब्लड प्रेशर, आंखों की कमजोरी, नाक-गले आदि से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग में तेजी आएगी। बताया कि सीएचओ लक्षित समूह, जो कि मैदानी क्षेत्रों में पांच हजार व पहाड़ी क्षेत्रों में तीन हजार है, में 30 से अधिक उम्र के लोग की स्क्रीनिंग करते हैं।

chat bot
आपका साथी