Uttarakhand lockdown: कहीं दूषित पानी तो कहीं लो प्रेशर, आप भी हैं परेशान तो इस नंबर पर करें फोन

जल संस्थान भी लोगों का दर्द बढ़ा रहा है। कहीं दूषित पानी तो कहीं लो प्रेशर की समस्या से लोग परेशान हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 08:43 PM (IST)
Uttarakhand lockdown: कहीं दूषित पानी तो कहीं लो प्रेशर, आप भी हैं परेशान तो इस नंबर पर करें फोन
Uttarakhand lockdown: कहीं दूषित पानी तो कहीं लो प्रेशर, आप भी हैं परेशान तो इस नंबर पर करें फोन

देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच जल संस्थान भी लोगों का दर्द बढ़ा रहा है। कहीं दूषित पानी तो कहीं लो प्रेशर की समस्या से लोग परेशान हैं। शिकायत करने पर भी माकूल जवाब नहीं मिलता। आइएसबीटी के निकट स्थित एमडीडीए कॉलोनी में पांच दिन से दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है। जबकि, आरकेडिया क्षेत्र के गांव लो प्रेशर की दिक्कत झेल रहे हैं।

आइएसबीटी स्थित एमडीडीए कॉलोनी में पिछले पांच दिन से घरों में मिट्टी युक्त पानी पहुंच रहा है। कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की तो पता चला कि क्षेत्र को आपूर्ति देने वाले नलकूप की मोटर फुंक गई है। फिलहाल, दूसरे नलकूप से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अब यह दूसरा नलकूप हाल ही में स्थापित किया गया है, तो कुछ समय तक इससे मिट्टी युक्त पानी आएगा ही। लेकिन, हैरानी की बात यह कि चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य नलकूप की मोटर दुरुस्त नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि मोटर में आई खराबी पकड़ में नहीं आ पाई, जिससे कर्मचारियों को इसे ठीक करने में समय लग रहा है।

अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल के अनुसार एमडीडीए कॉलोनी में मोटर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसे जल्द दुरुस्त कर नलकूप से आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। वहीं फील्ड कर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। कहीं लीकेज मिलती है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा। आपूर्ति सुचारू बनाए रखने को तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

यहां करें शिकायत: टोल फ्री नंबर- 18001804100, लैंड लाइन- 01352741400

जागरण से साझा करें समस्या

यदि आपके क्षेत्र में पेयजल की समस्या हो तो आप दैनिक जागरण से साझा कर सकते हैं। इसके लिए आप 9627616881 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अभी से हांफने लगे जल संस्थान के नलकूप, कई इलाकों में पेयजल का संकट Dehradun News

पटेलनगर क्षेत्र में पेयजल किल्लत हुई शुरू

पटेलनगर क्षेत्र में भी पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। रविवार को क्षेत्र के कई इलाकों में सुबह के समय तो बेहद कम आपूर्ति हुई और शाम को आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत जल संस्थान के अधिकारियों को दी तो उन्होंने पेयजल लाइन की जांच कर सुबह तक पानी की आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया। हालांकि इस बीच लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन के दौरान नहीं रहेगी पेयजल की कमी, जलसंस्थान ने की तैयारी

chat bot
आपका साथी