उत्तराखंड में समूह ग के 201 पदों पर खुली भर्ती, जानिए किन पदों पर कब और कैसे होंगे आवेदन

Uttarakhand Government Job युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभाग में समूह ग के तहत पर्यवेक्षक मत्स्य निरीक्षक गन्ना पर्यवेक्षक समेत दस अनुभागों के 201 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 08:38 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 02:28 PM (IST)
उत्तराखंड में समूह ग के 201 पदों पर खुली भर्ती, जानिए किन पदों पर कब और कैसे होंगे आवेदन
उत्तराखंड में समूह ग के 201 पदों पर खुली भर्ती।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Government Job मत्स्य विभाग में भविष्य बनने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभाग में समूह 'ग' (Samuh G)के तहत पर्यवेक्षक, मत्स्य निरीक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक समेत दस अनुभागों के 201 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार मत्स्य निरीक्षक पद के लिए 20 जनवरी से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विवि से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि रखी गई है।

इन पदों पर मिलेगा मौका

- मत्स्य निरीक्षक- 28

- राजकीय पर्यवेक्षक- 28

- सहायक विकास अधिकारी-छह

- बीज परीक्षण सहायक के- दो

- फार्म पर्यवेक्षक-एक

- गन्ना पर्यवेक्षक- 78

- दुग्ध पर्यवेक्षक-नौ

- बागान पर्यवेक्षक- चार

- गार्डन ओवरसियर- एक

- पर्यवेक्षक (कैनिंग)-आठ

इन पदों के लिए 24 से आवेदन

राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, बीज परीक्षण सहायक व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी 24 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। नौ मार्च 2022 आवेदन की अंतिम तिथि है। यह सभी पद गाविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर से संबद्ध हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कृषि, अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान में स्नातक उपाधि है। इन पदों के लिए सौ अंकों की परीक्षा होगी।

इन पदों के लिए 27 से आवेदन

गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) पदों के लिए 27 जनवरी से आवेदन होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 निर्धारित है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कृषि या विज्ञान वर्ग है। इन पदों के लए सौ अंकों की लिखित परीक्षा होगी।

अभ्यर्थी यहां करें आवेदन

www.sssc.uk.gov.in

सहायता के लिए यहां करें संपर्क

टोल फ्री नंबर : 9520991172,

वाट्सएप: 9020991174

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में करीब डेढ हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें किन पदों पर और कब जारी होगी विज्ञप्ति

chat bot
आपका साथी