Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड के छह जिलों में कोरोना को नया मामला नहीं, 57 मरीज हुए स्वस्थ

Uttarakhand Coronavirus Update प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले मिले हैं जबकि 57 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 1523 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 1476 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Sep 2022 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 08 Sep 2022 08:56 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड के छह जिलों में कोरोना को नया मामला नहीं, 57 मरीज हुए स्वस्थ
Uttarakhand Coronavirus Update प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले मिले हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले मिले हैं, जबकि 57 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण दर 3.09 प्रतिशत रही। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 317 है। नैनीताल में सबसे अधिक 118 व देहरादून में 114 सक्रिय मामले हैं।

1476 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1523 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 1476 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नैनीताल में सबसे अधिक 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

देहरादून में 13, हरिद्वार में पांच मामले

इसके अलावा देहरादून में 13, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में दो व पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि छह जिलों चमोली, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।

कोरोना जांच को भेजे 1485 सैंपल

विभिन्न जिलों से 1485 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए। बता दें, प्रदेश में इस साल कोरोना के 103636 मामले आए हैं। इनमें से 99253 (95.77 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से इस साल 324 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

नशे के दुष्प्रभाव की छात्रों को दी जानकारी

डोईवाला : रानीपोखरी पुलिस ने शिव शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावक की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने नशे की लत से होने वाले कुप्रभाव, साइबर संबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी। तथा समस्त छात्र छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ अनुशासित होकर कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ एवं छात्र- छात्राओं ने समाज को नशा मुक्त करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षक रमा गुसाई, प्रधानाचार्य दामिनी राणा के साथ ही समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक डंक मार रहा डेंगू, अब तक आ चुके हैं 192 मामले

chat bot
आपका साथी