Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 467 नए मामले, चार की हुई मौत

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एकाएक फिर तेज हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 467 मामले सामने आए हैं। वहीं 300 लोग ठीक हुए हैं जबकि चार की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67706 हो गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 10:52 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 467 नए मामले, चार की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के 467 नए मामले, चार की हुई मौत।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 467 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोग का आंकड़ा 67706 पर पहुंच गया है। सुकून इस बात का है कि इनमें से 61732 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 4307 एक्टिव केस हैं, जबकि 570 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी और सरकारी लैब से 11846 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11379 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे ज्यादा 151 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में 54-54 मामले आए हैं। नैनीताल में चमोली में 37-37, रुद्रप्रयाग में 32, ऊधमसिंह नगर में 29, पिथौरागढ़ में 20, उत्तरकाशी में 19, अल्मोड़ा में 16, टिहरी गढ़वाल में 12 और बागेश्वर व चंपावत में 3-3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

300 मरीज हुए स्वस्थ 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी दर कुछ सुकून दे रही है। शुक्रवार को भी विभिन्न जनपदों में 300 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 4 देहरादून, 50 नैनीताल, 46 हरिद्वार, 31 रुद्रप्रयाग, 21 उत्तरकाशी, 1 टिहरी, 17 पिथौरागढ़, 10 चमोली, 4-4 पौड़ी व अल्मोड़ा, 3 चंपावत व एक मरीज ऊधमसिंह नगर से है। हाल में रिकवरी दर 91.18 फीसद है। 

चार मरीजों की मौत 

उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें जया मैक्सवेल बहादराबाद, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, एम्स ऋषिकेश व दून स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक राज्य में 1097 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में लापरवाही पड़ रही भारी, बीते 24 घंटों में 328 और लोग मिले कोरोना संक्रमित

chat bot
आपका साथी