Uttarakhand Coronavirus News: उत्‍तराखंड में कोरोना के 221 नए मामले, AIIMS ऋषिकेश में हुई दो मरीजों की मौत

Uttarakhand Coronavirus News उत्‍तराखंड में आज कोरोना के 221 नए मामले आए हैं। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 9.79 प्रतिशत रही। फिलवक्त कोरोना के 1485 सक्रिय मामले हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 11:11 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News: उत्‍तराखंड में कोरोना के 221 नए मामले, AIIMS ऋषिकेश में हुई दो मरीजों की मौत
बुधवार को कोरोना के 221 नए मामले मिले हैं। जबकि 363 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बुधवार को कोरोना के 221 नए मामले मिले हैं। जबकि 363 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं एम्स ऋषिकेश ( AIIMS Rishikesh) में कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण दर 9.79 प्रतिशत रही। प्रदेश में फिलवक्त कोरोना के 1485 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 742, नैनीताल में 222 और हरिद्वार में 170 सक्रिय मामले हैं।

देहरादून में मिले सबसे अधिक संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 2258 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 2037 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून ( Dehradun Corona News) में सबसे अधिक 100 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 33, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 14, अल्मोड़ा व ऊधमसिंहनगर में 10-10, चमोली व पौड़ी में नौ-नौ, टिहरी में चार, चंपावत में तीन, पिथौरागढ़ में दो, बागेश्वर व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

इस साल 305 मरीजों की भी हुई मौत

इधर, विभिन्न जिलों से 2263 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए। बता दें, इस साल प्रदेश में कोरोना ( Uttarakhand Coronavirus News) के 100478 मामले आए हैं। इनमें से 95112 (94.66 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से इस साल 305 मरीजों की मौत भी हुई है।

देहरादून: तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण

पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति की टीम ने बुधवार को डा. आरती लूथरा, डा. अर्चना लूथरा व मां कालिका अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को तीनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों में पंजीकरण का नवीनीकरण किए जाने की संस्तुति व अन्य कमियां मिली है।

जिस पर टीम ने केंद्र संचालकों को कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी गई है कि दोबारा निरीक्षण में किसी तरह की कमियां नहीं मिलनी चाहिए। टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चौहान, डा. मेघना असवाल, ममता बहुगुणा, भुवन बोनाल व अजय बिष्ट शामिल रहे।

उत्‍तराखंड में 24 घंटे में मिले 239 Corona संक्रमित; दो ने भी तोड़ा दम

chat bot
आपका साथी