सौंग पर खनन नियंत्रण को मॉडल बनाएगा यूसैक

उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (यूसैक) सौंग नदी पर खनन को नियंत्रित करने के लिए 45 दिनों के भीतर मॉडल बनाकर इसका अवलोकन शासन को कराएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 09:46 PM (IST)
सौंग पर खनन नियंत्रण को मॉडल बनाएगा यूसैक
सौंग पर खनन नियंत्रण को मॉडल बनाएगा यूसैक

राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (यूसैक) सौंग नदी पर खनन को नियंत्रित करने के लिए 45 दिनों के भीतर मॉडल बनाकर इसका अवलोकन शासन को कराएगा। इसके अलावा यूसैक ने प्रदेश में जल संरक्षण एवं संव‌र्द्धन के लिए रामगंगा, पूर्वी नयार, खैरासैंण, पैठाणी आदि में बेसिक सर्वे भी किया है।

मंगलवार को सचिवालय में यूसैक की गवर्निग बॉडी की बैठक मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि यूसैक द्वारा किए जा रहे शोध का उपयोग संबंधित विभागों के साथ करने के लिए समन्वय स्थापित किया जाए जिससे शोध के उद्देश्यों का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान यूसैक के निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट ने यूसैक का प्रगति व वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यूसैक द्वारा स्कूल मैपिंग, पर्यटन क्षेत्र में केव सर्किट, पंचायत क्षेत्र की मैपिंग, विधानसभा क्षेत्र के मैपिंग प्रोग्राम, वैटलैंड मैपिंग, जीओ मॉरफोलॉजी मैपिंग आदि कार्य किए हैं जिसका लाभ विभागों को मिल रहा है।

इस अवसर पर सचिव आइटी आरके सुधांशु, प्रभारी सचिव नियोजन बीएस मनराल, अपर सचिव बीसी तिवारी, महानिदेशक यूकॉस्ट डॉ. राजेंद्र डोभाल, आइआइआरएस के प्रो. पीके चंपति राय व वाडिया इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. मीरा तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी