देर से चल रही है उपासना एक्सप्रेस, किया गया रीशेड्यूल

तय समय से करीब 16 घंटे देर से चल रही उपासना एक्सप्रेस को रविवार सुबह 10:45 बजे के लिये रीशेड्यूल किया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 05:03 PM (IST)
देर से चल रही है उपासना एक्सप्रेस, किया गया रीशेड्यूल
देर से चल रही है उपासना एक्सप्रेस, किया गया रीशेड्यूल

देहरादून, [जेएनएन]: तय समय से करीब 16 घंटे देर से चल रही उपासना एक्सप्रेस को रविवार सुबह 10:45 बजे के लिये रीशेड्यूल किया गया है। उम्मीद है कि ये ट्रेन सुबह नौ बजे तक दून पहुंच जाएगी। न पहुंचने पर इसे दोबारा से रीशेड्यूल किया जाएगा। वहीं, दून-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रात 11:55 बजे रवाना की गई, जबकि राप्ती गंगा एक्सप्रेस को 12:30 बजे के लिये रि शेडयूल किया गया है। 

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि हावड़ा से आने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक उपासना एक्सप्रेस तय समय से करीब 16 घंटे देरी से चल रही है, जो शनिवार को दून नहीं पहुंच पाई। ये ट्रेन रात 10:10 बजे दून से चलती है। यात्रियों को ट्रेन लेट होने की सूचना मैसेज के माध्यम से भी दे दी गई थी जिससे यात्री रात में स्टेशन में परेशान न हों।

वहीं, दून-हावड़ा एक्सप्रेस करीब 11 घंटे देरी से रात 8:30 बजे दून पहुंची जिसके बाद इसे रात 11:55 बजे रवाना किया गया। वहीं, गोरखपुर से आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस तय समय से 16 घंटे देरी से चल रही है। ये ट्रेन रात 12:30 बजे के लिये रि शेडयूल की गई। लेकिन यह ट्रेन और लेट होने की संभावना है जिस वजह से इसे एक बार फिर रि शेडयूल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शान-ए-भोपाल की तर्ज पर जैसलमेर चली रानीखेत एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: अब मोबाइल एप से भी होगा चारधाम यात्रा का पंजीकरण

chat bot
आपका साथी