30 हजार भोजन माताओं को 1000 रुपये वर्दी भत्ता

प्रदेश के राजकीय स्कूलों में मिड डे मील के तहत बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन को तैयार करने के लिए तैनात करीब 30 हजार भोजनमाताओं को सरकार ने वर्दी भत्ता देने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार इन सभी भोजनमाताओं को इस साल एक-एक हजार रुपये बतौर वर्दी भत्ता दिया जाएगा।

By Edited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 08:56 AM (IST)
30 हजार भोजन माताओं को 1000 रुपये वर्दी भत्ता
30 हजार भोजन माताओं को 1000 रुपये वर्दी भत्ता
राज्य ब्यूरो, देहरादून प्रदेश के राजकीय स्कूलों में मिड डे मील के तहत बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन को तैयार करने के लिए तैनात करीब 30 हजार भोजनमाताओं को सरकार ने वर्दी भत्ता देने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार इन सभी भोजनमाताओं को इस साल एक-एक हजार रुपये बतौर वर्दी भत्ता दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में कार्यरत भोजनमाताएं अपने दायित्व को बखूबी निभा रही हैं। सरकार ने इस बार उन्हें वर्दी भत्ता देने का निश्चय किया है, जिसके लिए एक हजार रुपये की राशि प्रत्येक भोजनमाता के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। आगामी वर्षाें में भी यह योजना जारी रखी जाएगी अथवा नहीं, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा विभाग तय करेगा वर्दी सरकार ने भले ही भोजनमाताओं को वर्दी भत्ता देने का निर्णय लिया हो, लेकिन अभी उनकी ड्रेस फाइनल नहीं हुई है। बताया गया कि शिक्षा विभाग ही वर्दी फाइनल करेगा, जिसके लिए उसे निर्देशित किया गया है।
chat bot
आपका साथी