गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग, उक्रांद (पंवार) ने रखा उपवास

जागरण संवाददाता, देहरादून: राजधानी गैरसैण घोषित करने समेत राज्य से जुड़े तमाम सवालों को लेकर उत्तराखं

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 10:24 PM (IST)
गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग, उक्रांद (पंवार) ने रखा उपवास

जागरण संवाददाता, देहरादून: राजधानी गैरसैण घोषित करने समेत राज्य से जुड़े तमाम सवालों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (पंवार) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी में उपवास रखा। इस मौके पर कहा गया कि सरकार राज्य और राज्यवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उक्रांद कार्यकर्ता घंटाघर स्थित स्व.इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और उपवास पर बैठ गए। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने का आरोप भी लगाया। कहा कि 13 जनपदों वाले इस छोटे से राज्य में पहले ही छह सूचना आयुक्त हैं, अब अपनों को लाभ पहुंचाने को दो और आयुक्तों को बैठाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सरकार पर पर्वतीय क्षेत्रों की अनदेखी का आरोप भी लगाया। उपवास में दल के अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार, लताफत हुसैन, मनमोहन लखेड़ा, शशिभूषण भट्ट, अनूप नेगी, वीरेंद्र मोहन उत्तराखंडी, सुलोचना बहुगुणा, गीता बिष्ट, महावीर सिंह राणा आदि ने शिरकत की।

chat bot
आपका साथी