पीएमजीएसवाई में उत्तराखंड को पहला स्थान

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उत्तराखंड को वर्ष 2017-18 में 1500 किमी लंबाई के लक्ष्य के सापेक्ष राज्य में 1839 किमी सड़कों का निर्माण करने पर देश में प्रथम एवं 172 बसावटों के संयोजन के लक्ष्य के सापेक्ष 207 बसावटों को संयोजित किए जाने पर देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 03:03 AM (IST)
पीएमजीएसवाई में उत्तराखंड को पहला स्थान
पीएमजीएसवाई में उत्तराखंड को पहला स्थान

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उत्तराखंड को वर्ष 2017-18 में 1500 किमी लंबाई के लक्ष्य के सापेक्ष राज्य में 1839 किमी सड़कों का निर्माण करने पर देश में प्रथम एवं 172 बसावटों के संयोजन के लक्ष्य के सापेक्ष 207 बसावटों को संयोजित किए जाने पर देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उत्तराखंड डॉ. राघव लंगर ने बताया कि गत 11 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य मंत्री ग्रामीण विकास रामकृपाल यादव एवं सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय अमरजीत सिन्हा द्वारा उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार उत्तराखंड की ओर से मुख्य अभियंता, उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए) ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी