UBSE 10th And 12th Result 2016: उत्‍तराखंड बोर्ड में 10वीं में प्रशंसा व 12 वीं में प्रियंका ने मारी बाजी, देखें- ubse.uk.gov.in

उत्‍तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर की प्रशंसा पोखरियाल ने हाई स्‍कूल में टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट में हल्‍द्वानी की प्रियंका भट्ट ने पहली बाजी मारी है।

By Thakur singh negiEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 08:30 AM (IST)
UBSE 10th And 12th Result 2016: उत्‍तराखंड बोर्ड में 10वीं में प्रशंसा व 12 वीं में प्रियंका ने मारी बाजी, देखें- ubse.uk.gov.in

देहरादून उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का परिणाम जारी हो गया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कालेज की प्रशंसा पोखरियाल 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप रही। इंटरमीडिएट में हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी की प्रियंका भट्ट ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर व बोर्ड सचिव आरडी शर्मा ने बुधवार को रामनगर बोर्ड कार्यालय में परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा का परिणाम 78.41 प्रतिशत रहा। इसमें 73.55 प्रतिशत छात्र और 83.14 प्रतिशत छात्राएं सफल रहे। इसके अलावा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 73.47 प्रतिशत रहा। इसमें 76.54 प्रतिशत छात्राएं सफल रही और 70.48 प्रतिशत रहा।

प्रदेश मे 12वीं में दूसरा स्थान नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर की पीपीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज की विजयलक्ष्मी गोस्वामी ने 94.20 और तीसरा स्थान चमोली की एवीएमआईसी गोपेश्पर की कुमारी रीना 93.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

प्रदेश में 10वीं में दूसरा स्थान वीएमएचएस रानीखेत अल्मोड़ा के प्रभाकर सिंह परमार रहे, जिसने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर कोटद्वार के विपुल वर्मा ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफल रहे।

वहीं जनपदों की बात करें तो इंटर में बागेश्वर तो हाईस्कूल में रुद्रप्रयाग अव्वल रहा। कुल परिणाम 78 प्रतिशत के करीब रहा। उत्तराखंड बोर्ड सभापति आरके कुंवर व सचिव आरडी शर्मा ने रिजल्ट घोषित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी।

इस बार इंटर में 1,35,648 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 1,33,064 ने परीक्षा दी। इसी तरह हाई स्कूल में 1,67,022 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,62,000 ने परीक्षा दी। राज्य में कुल 1317 परीक्षा केंद्र और 30 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए थे। विद्यार्थी सुबह 11 बजे के बाद अपना परीक्षा परिणाम www.jagranjosh.comपर देख सकते हैं।

UBSE Board Results 2016 ऑनलाइन कैसे देखें ?
अगर आप ऑनलाइन Uttarakhand Board Result 2016 परिणाम खोजने में अनजान है तो यहां आप इस तरह रिजल्ट देख सकते हैं: पहले http://uk12.jagranjosh.com / http://uk10.jagranjosh.com पर जाएंस्क्रीन में पूछी जा रही जानकारी भरेंजानकारी को सबमिट (Submit) करेंUttarakhand Board Result 2016 देंखेसॉफ्टकॉपी डाउनलोड करें या प्रिंट लें

chat bot
आपका साथी