सात साल बाद यूजेवीएनएल ने किया रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 में पिछले वर्ष के मुकाबले 288 मिलियन यूनिट अधिक बिजली का उत्पादन कर रिकॉर्ड कायम किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 11:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 11:30 AM (IST)
सात साल बाद यूजेवीएनएल ने किया रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन, पढ़िए पूरी खबर
सात साल बाद यूजेवीएनएल ने किया रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 में पिछले वर्ष के मुकाबले 288 मिलियन यूनिट अधिक बिजली का उत्पादन कर रिकॉर्ड कायम किया है। निगम की माने तो इससे मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।

यूजेवीएनएल के एमडी संदीप ङ्क्षसघल ने बताया कि वर्ष 2011-12 के बाद यह दूसरा अवसर है जब विद्युत गृहों में इतना उत्पादन हुआ है। बीते वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 4800 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 5075 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। यह वार्षिक लक्ष्य का 105.7 प्रतिशत है। लघु जल विद्युत परियोजनाओं के उत्पादन भी शामिल कर लिया जाए तो इस वर्ष 5088.80 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। निगम की स्थापना के बाद से अभी तक का यह सर्वाधिक उत्पादन भी है। इससे पूर्व निगम का किसी भी एक वर्ष का सर्वाधिक उत्पादन 5262 मिलियन यूनिट था।

एमईएफ की बाध्यता के बाद भी रिकॉर्ड उत्पादन

रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन की स्थिति न्यूनतम ई-फ्लो (एमईएफ) लागू होने के बाद की है। वर्ष 2011-12 में न्यूनतम ई-फ्लो के नियम का प्रविधान नहीं था। न्यूनतम ई-फ्लो के कारण निगम का उत्पादन 244 मिलियन यूनिट कम रहने का आकलन किया गया था। एमईएफ के तहत प्रत्येक बांध एवं बैराज से न्यूनतम ई-फ्लो छोड़ना अनिवार्य होता है।

संदीप सिंघल (एमडी, यूजेवीएनएल) का कहना है कि जल विद्युत परियोजनाएं अपनी पूरी क्षमता से काम कर रही हैं। रिकॉर्ड उत्पादन भविष्य के लिए बेहतर संकेत है। आने वाले दिनों में मांग के अनुरूप आपूर्ति करने में निगम सक्षम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 113 साल पुरानी ग्लोगी जल-विद्युत परियोजना से आज भी पैदा होती बिजली, जानिए कुछ अन्य रोचक तथ्य

chat bot
आपका साथी