लग्जरी कार से ला रहे थे शराब, 12 पेटी के साथ दो गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एक लग्जरी कार में तस्करी कर लाई गई 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी अनुमानित लागत 1.44 लाख रुपये है।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 12:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 12:14 PM (IST)
लग्जरी कार से ला रहे थे शराब, 12 पेटी के साथ दो गिरफ्तार
लग्जरी कार से ला रहे थे शराब, 12 पेटी के साथ दो गिरफ्तार

ऋषिकेश, जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने एक लग्जरी कार में तस्करी कर लाई गई 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी अनुमानित लागत 1.44 लाख रुपये है।

कोतवाली के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सुबह चंद्रभागा पुल पर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक फोर्ड कार को रोका तो उसमें 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 

शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने उपेंद्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम कीप पानीपत हरियाणा और सावन पुत्र चंद्र विक्रम निवासी 35 रानी बाग गुरु रामदास एंक्लेव जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया है। पेटी में ब्लू मोड व्हिस्की बरामद हुई है। इसकी अनुमानित लागत 1.44 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: दून में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गजब: देशी ठेके तक पहुंचाने के लिए शुरू कर दी फ्री वाहन सेवा

यह भी पढ़ें: ड्राई डे पर पिला रहे थे शराब, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी