लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो यूट्यूब देख बना लिया चोरी का प्लान, एटीएम काटते हुए ऐसे आए गिरफ्त में

औद्योगिक क्षेत्र में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर चोरी का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बैंक की हेड ब्रांच मुंबई से फोन आने पर पुलिस को आरोपितों की जानकारी हुई। आरोपितों ने स्प्रे कर बैंक के कैमरे खराब कर दिए थे।

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 10:56 AM (IST)
लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो यूट्यूब देख बना लिया चोरी का प्लान, एटीएम काटते हुए ऐसे आए गिरफ्त में
लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो यूट्यूब देख बना लिया चोरी का प्लान।

विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर चोरी का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बैंक की हेड ब्रांच मुंबई से फोन आने पर पुलिस को आरोपितों की जानकारी हुई। आरोपितों ने स्प्रे कर बैंक के कैमरे खराब कर दिए थे। इनमें एक आरोपित उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और दूसरा उत्तराखंड के चमोली का रहने वाला है। पुलिस ने दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया। 

सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों ने एटीएम काटकर रुपये निकालने की कोशिश की। एटीएम से छेड़छाड़ होने पर बैंक की हेड ब्रांच मुंबई से पुलिस को फोन पर इसकी सूचना मिली। मुंबई ब्रांच से बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में दोनों व्यक्तियों ने स्प्रे का प्रयोग कर कैमरा खराब कर दिया है। वह एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे है। ब्रांच से मिली सूचना पर पुलिस हरकत में आई और मामला गंभीर होने पर थानाध्यक्ष सेलाकुई ऋतुराज सिंह दारोगा कृष्ण कुमार, सिपाही योगेश सैनी, विनोद कुमार आदि तुरंत मौके पर रवाना हुए। पहुंचने पर देखा कि एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ है, अंदर से कुछ आवाज भी आ रही थी। 
पुलिस ने एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अंदर दो व्यक्ति मास्क और हाथ में ग्लब्स पहनकर एटीएम को कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान अरूण चौधरी पुत्र डालचंद निवासी मोहल्ला ढाकिन पोस्ट पलियाकला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश व कैलाश पंवार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी घौर्सल पोस्ट सयफोट चमोली उत्तराखंड के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपितों के पास से कटर, स्प्रे पेंट व अन्य सामान बरामद किया। 
लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो चोरी का बनाया प्लान 
एटीएम काटकर रुपये चोरी करने का प्रयास कर रहे आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे पूर्व में सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्य करते थे। परंतु लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने के कारण उनका काम छूट गया। वर्तमान में वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सेलाकुई में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी की योजना बनाई। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि चूंकि वह पूर्व में सेलाकुई में कार्य कर चुके थे, इसलिए हमें जानकारी थी कि एटीएम में रात के समय गार्ड नहीं रहता है।
यूट्यूब से सीखा चोरी का तरीका 
आरोपितों ने यूट्यूब पर एटीएम काटकर चोरी करने का पूरा प्लान तैयार किया। उन्होंने वीडियो में देखा कि एटीएम को किस तरह से खोलने व काटने के औजारों की आवश्यकता होगी। दोनो ने पहले रात में पुलिस गश्त व चीता पुलिस के आने-जाने की पूरी रेकी भी की। पुलिस की गाड़ी निकलने के बाद शटर का ताला काटकर अंदर घुसे। अंदर जाकर स्मोक डिटेक्टर के तार काटे, फिर सायरन को तोड़कर इलेक्ट्रिक रूम में से बिजली कनेक्ट कर कटर से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया। हालांकि, एटीएम के हेड ब्रांच से पूरी निगरानी की जाती है। इसके चलते दोनों रंगे हाथ गिरफ्तार किए जा सके।
chat bot
आपका साथी