युवती की बनार्इ फर्जी फेसबुक आइडी, विरोध पर अश्लील हरकत; गिरफ्तार

युवती ने दोस्ती से इनकार किया तो युवकों ने पहले तो उसकी फर्जी फेसबुक आइडी बना ली और फिर विरोध करने पर उससे अश्लील हरकत की। पुलिस ने आरोपितों को गिफ्तार कर लिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 08:07 PM (IST)
युवती की बनार्इ फर्जी फेसबुक आइडी, विरोध पर अश्लील हरकत; गिरफ्तार
युवती की बनार्इ फर्जी फेसबुक आइडी, विरोध पर अश्लील हरकत; गिरफ्तार

विकासनगर, जेएनएन। सहसपुर पुलिस ने युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसे बदनाम और अश्लील हरकत करने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, धोखाधड़ी, आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

सहसपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह इंटरमीडिएट की छात्रा है। जिसके साथ स्कूल में दो युवक तहसीन और मोहसीन भी पढ़ते थे। दोनों उससे दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन उसने इनकार कर दिया। 

इसके बाद आरोपितों ने उसकी फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर उसके जानने वालों को आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेजे हैं। जब उसने दोनों युवकों को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, धोखाधड़ी, आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास तेज किए। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को मंगलवार सुबह चोरखाला सहसपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपनी पहचान मोहमद तहसीन 20 पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी ग्राम सहसपुर व मोहम्मद मोहसीन 20 पुत्र मोहम्मद नूर आलिम निवासी ग्राम लक्खनवाला बतायी। 

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के अनुसार आरोपितों से पूछताछ व तलाशी पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनसे घटना की पुष्टि हुई है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: मीटू प्रकरण: भाजपा नेता संजय कुमार के बयान दर्ज

यह भी पढ़ें: पीड़िता के मेडिकल के बाद मीटू प्रकरण में गवाहों के बयान शुरू

यह भी पढ़ें: मीटू प्रकरण में पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल

chat bot
आपका साथी