31 जनवरी के बाद देहरादून से हरिद्वार के बीच सफर होगा सुगम

देहरादून-हरिद्वार के बीच 31 जनवरी के बाद सफर पहले के मुकाबले सुगम हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा है कि वह इस मार्ग पर तय तिथि तक सभी निर्माण कार्य पूरा कर लेगी। इस कड़ी में फोकस देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:43 PM (IST)
31 जनवरी के बाद देहरादून से हरिद्वार के बीच सफर होगा सुगम
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि देहरादून- हरिद्वार के बीच एनएचएआइ द्वारा किए कार्य 31 जनवरी तक पूरे होंगे।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: देहरादून-हरिद्वार के बीच 31 जनवरी के बाद सफर पहले के मुकाबले सुगम हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा है कि वह इस मार्ग पर तय तिथि तक सभी निर्माण कार्य पूरा कर लेगी।

राजधानी देहरादून से इस समय हरिद्वार, ऋषिकेश और पांवटा (हिमाचाल) के बीच मार्गों का चौड़ीकरण करने के साथ ही इनमें फ्लाईओवर बनाए जाने का काम चल रहा है। इस कड़ी में फोकस देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर है। दरअसल, इस राजमार्ग पर लंबे समय से काम चल रहा है। अब धीरे-धीरे इसके काम पूरे हो रहे हैं। कुछ समय पहले ही लच्छीवाला से भानियावाला तक फ्लाइओवर का निर्माण पूरा किया जा चुका है। अभी इसमें ट्रायल के तौर पर ट्रैफिक संचालित किया जा रहा है। इस फ्लाईओवर के बनने से हकरिद्वार जाने के लिए डोईवाला व भानियावाला का लंबा सफर कम जाएगा। इसके अलावा देहरादून -ऋषिकेश मार्ग पर भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग को भी फोरलेन बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एनएचएआइ ने डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत भानियावाला से ऋषिकेश के बीच तकरीबन 19 किमी मार्ग फोरलेन बनाया जाएगा। इसके साथ ही भानियावला से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक एलिवेटेड सड़क बनाई जानी प्रस्तावित है। एनएचएआइ ने देहरादून में बल्लूपुर चौक से पांवटा तक के 48 किमी लंबे मार्ग को फोरलेन बनाने पर भी सहमति जताई है। इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि देहरादून से हरिद्वार के बीच एनएचएआइ द्वारा किए जा रहे सभी कार्य 31 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे। केवल दूधाधारी चौक पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कुंभ के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati:हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे दून के अजय आनंद, बिग बी के सवालों का देंगे जवाब

chat bot
आपका साथी