पर्यटकों ने लोखंडी में लिया बर्फबारी का मजा

संवाद सूत्र, त्यूणी: बीते शनिवार रात को मौसम के अचानक करवट बदलने से जौनसार-बावर की ऊंची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 07:26 PM (IST)
पर्यटकों ने लोखंडी में लिया बर्फबारी का मजा
पर्यटकों ने लोखंडी में लिया बर्फबारी का मजा

संवाद सूत्र, त्यूणी: बीते शनिवार रात को मौसम के अचानक करवट बदलने से जौनसार-बावर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। जिससे ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। रविवार को चकराता घूमने आए पर्यटकों ने लोखंडी जाकर बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। पर्यटकों की चहल कदमी से लोखंडी क्षेत्र में रोनक बढ़ गई। पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके और इस यादगार पल को सेल्फी के साथ मोबाइल में कैद किया।

जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते शनिवार रात को मौसम का मिजाज बदलने से हुई हल्की बर्फबारी के चलते लोगों के चेहरे खिल उठे। लोखंडी के पास हुई बर्फबारी से पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ गई। रविवार सुबह लोखंडी और आसपास की ऊंची चोटियों पर तीन से चार इंच बर्फबारी होने से क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। बर्फ से ढ़की ऊंची चोटियों की ठंडी हवाएं निचले इलाके में बहने से लोग कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे हैं। रविवार को चकराता घूमने आए पर्यटकों में रोशन राणा, आकांक्षा, बीना राणा, अनुष्का, राहुल समेत अन्य सैलानियों ने लोखंडी में पड़ी बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। जौनसार की ऊंची चोटी लोखंडी में बर्फबारी के बीच पहुंचे पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके और प्रकृति के खूबसूरत नजारे का नजदीक से दीदार किया। बर्फबारी का मजा लेने आए पर्यटकों ने इस यादगार पल को सेल्फी के साथ अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। बर्फबारी के चलते जौनसार-बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर लोखंडी से कनासर के बीच बर्फ की परत के ऊपर पाला जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा है। बर्फ के ऊपर पाले की परत जमने से हाईवे पर वाहनों का संचालन प्रभावित है। हिमपात होने से खेती-बागवानी से जुड़े क्षेत्र के सेकडों ग्रामीण किसानों के चेहरे खिल उठे।

chat bot
आपका साथी